राजसमंद लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने बैलगाड़ी में बैठकर किया रोड शो

  • 5 years ago
राजसमंद लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी और जयपुर राजघराने की बेटी दिया कुमारी ने शुक्रवार को नाथद्वारा के कोठारिया गांव मे बैलगाड़ी में बैठकर रोड शो किया और आमजन से संपर्क करके भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित सहित भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत मे दिया ने कहा कि पिछले दस दिनों में प्रचार के दौरान जनता का खूब स्नेह मिल रहा है. जनता फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. इसी कारण आज फिर से यह स्थिति आई है कि भाजपा के प्रत्याशी और कार्यकर्ता जहां भी जाते हैं सम्मान मिलता है और पूरा समर्थन मिलता है. उन्होंने कहा कि वे पहली बार बैलगाड़ी में बैठी हैं लेकिन बहुत अच्छा लगा. अपने लोगों को बीच राजसमंद में इन दिनों लोगों से मिलते अपनत्व के कारण जयपुर की याद तक नहीं आ रही है. हर कोई उन्हे अपने परिवार का सदस्य मानकर सम्मान दे रहा है.

Recommended