Gurmeet Ram Rahim के अनुयायी नहीं भाड़े की थी Panchkula की भीड़ | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Dera Sacha Sauda chief Ram Rahim has been convicted in the sexual assault case. He has been kept in the Rohtak jail. Meanwhile, it is learned that the violence which spread in Panchkula was not just the followers of Ram Rahim behind him. Rather they were also included in the hire of people. Everyday Rs 1000 and free food was collected on the people in Panchkula. These drills of Dera officers had to put pressure on the administration before the verdict.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम यौन शोषण मामले में दोषी साबित हो गए हैं. उन्हें रोहतक जेल में रखा गया है. इस बीच पता चला है कि पंचकूला में जो हिंसा फ़ैली उसके पीछे राम रहीम के केवल अनुयायी भर नहीं थे. बल्कि इनमें भाड़े पर लाए गए लोग भी शामिल थे. हर रोज 1000 रुपये और फ्री में भोजन पर लोगों को पंचकूला में जुटाया गया था. डेरा अधिकारियों की ये कवायद फैसले से पहले प्रशासन पर दबाव डालने के लिए थी.

Recommended