कोटा का संग्रहालय पुरासम्पदा का खजाना: यहां संग्रहित हैं 5वीं सदी की झल्लरीवादक और 9वीं सदी के शेषशायी श्रीविष्णु

  • 3 days ago
कोटा. शिक्षा नगरी कोटा पुरा सपदा की दृष्टि से भी काफी समृद्ध है। किशोरसागर तालाब की पाल स्थित बृजविलास भवन स्थित राजकीय संग्रहालय में दुर्लभ पुरा संपदा का खजाना है। संग्रहालय में करीब 700 मूर्तियों का संग्रह है। कई दुर्लभ मूर्तियां व अन्य सामग्री पर्यटक व शोधार्थियों को आकर्षित करती है। यहां से एक प्रतिमा अमरीका की कला प्रदर्शनी में शामिल हुई थी।

Recommended