News Strike: क्षेत्रीय दलों से डरी बीजेपी!सीक्रेट मीटिंग में अपने ही मंत्रियों से क्यों बनाई दूरी?

  • 2 years ago
शहर की गहमागहमी से कई किमी दूर, जंगल के बंद गेस्ट हाउस में बीजेपी की सीक्रेट मीटिंग हुई.मीटिंग इतनी सीक्रेट थी कि वहां शामिल लोगों में सभी के मोबाइल स्विच ऑफ करवा दिए गए.मीडिया को तो आसपास फटकने ही नहीं दिया.सभी सुरक्षाकर्मियों को भी सख्त ताकीद किया कि वो मीटिंग स्थल से दूर नहीं जाएंगे.इसके बाद उन सभी लोगों को ये सख्त हिदायत दी गई कि बंद कमरे में जो कुछ चर्चा हुई है उस पर बाहर कोई बयानबाजी नहीं होगी.अनुशासित पार्टी के सभी सदस्यों ने इस बात का पूरा ख्याल भी अब तक रखा है.तमाम एहतियात के बावजूद मीटिंग से जुड़ी कुछ बातें बाहर आ ही गईं.जिस पर सवाल भी उठे और तंज भी कसे गए.
#mpBJPsecretmeetingnews,#meetingheldinRatapani #mediakeptawayfrommeeting #instructionsgiventoministers #2023MPassemblyelections #HarishDivekar #newsstrike

Recommended